ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडे के तीसरे दिन कर्णप्रयाग ब्लाक के सभी न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा लाॅच किये गये स्वच्छ ग्राम, कौशल पंजी तथा समृद्वि ग्राम मोबाइल एप के माध्यम से पखवाडे के दौरान न्याय पंचायतों में किये जा रहे दैनिक कार्यक्रमों, गतिविधियों के फोटोग्राफ एवं वीडियोंग्राफ अपलोड करने की जानकारी दी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने विकास खण्ड कर्णप्रयाग के सभागार में नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पखवाडे के दौरान किये जाने वाले कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। बताया कि स्वच्छ ग्राम एवं कौशल पंजी मोबाइल एप के माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सर्वे कर आवश्यक आंकडे एकत्रित किये जायेंगे, जबकि समृद्धि ग्राम मोबाइल एप पर मिशन अन्त्योदय के तहत जिले के चयतिन 116 ग्राम पंचायतों में गरीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिये सात कटैगिरी में 35 विन्दुओं पर सर्वे कर डेटा सीधे केन्द्र सरकार को उपलब्ध कराया जायेगा। एनआईसी के अधिकारी विकास बिष्ट ने मोबाइल एप पर डेटा अपलोड करने की विस्तार से जानकारी दी।
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखण्ड कार्यालय कर्णप्रयाग के परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में फैली गन्दगी पर खण्ड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कार्यालय एवं परिसर में गन्दगी को तुरन्त साफ नही किया गया तो उनको प्रतिकूल प्रविष्टि देकर दण्डित किया जायेगा। इस अवसर पर डीडीओ आनंद सिंह, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, प्रोग्रामर विकास बिष्ट सहित ब्लाक एवं न्याय पंचायत स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।