गोपेश्वर
पत्रकार स्वण्सूर्यकांत पुरी की स्मृति में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चमोली पुलिस अधिकारी व पत्रकारों के मध्य खेला गया। जिसमें पुलिस की टीम ने पत्रकार एकादश को 95 रनों से हराया।
गंगोलगांव निवासी स्वण्पुरी का एक दुर्घटना में वर्ष 2015 में देहांत हुआ था। पत्रकार स्वण्पुरी की याद में गंगोल गांव के सकलेश्वर मैदान में 15 दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का अायोजन किया जा रहा है। पुलिस मैदान में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधिकारियों व पत्रकारों के मध्य सद्भावना मैच आयोजित किया गया। एसपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में बनी पुलिस एकादश ने टास जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस टीम ने पत्रकारों के आगे निर्धारित 20 ओवर में छी विकेट खोकर 232 रन बनाए। पत्रकार एकादश की टीम ने 20 ओवर में 137 रन बनाकर आल आउट हुए। मैन आफ दि मैच पुलिस की टीम के दीपक रावत रहे। प्रेस की टीम में सर्वाधिक 42 रन मनोज रावत ने बनाए तथा तीन विकेट पुष्कर चौधरी ने झटके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने पुलिस टीम की कप्तानी करते हुए कहा कि यह मैच खेल भावना के अनुरूप सद्भावना संदेश देने में सफल रहा। पुलिस की टीम में उप कप्तान डीएसपी हरवंश सिंहए एसओ कुंदन रामए विजय मढवालए अजय रावतए नवीन नेगीए सुनील बिजल्वाणए नरेंद्र कोटियालए नवीन नेगीए दिगंबर सिंहए मनोज कुमारए प्रदीप कंडारी तथा पत्रकार एकादश में कप्तान क्रांति भट्टए पुष्कर चौधरीए सुरेंद्र रावतए मनोज रावतए महानंद बिष्टए कृष्णा मेहताए प्रकाश रावतए कृष्णा सेमवालए प्रमोद सेमवालए गंभीर बिष्ट आदि शामिल थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजपाल बिष्टए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष बीएस झिंक्वाणए शेखर रावतए प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र रावत आदि ने पुरस्कार वितरित किए।
………………………