सरकारी नीतियों से नाराज सैकड़ों एनआइटी और आइआइटी पास आउट सहायक प्रोफेसरों ने कांग्रेस का दामन पकड़ा

सरकारी नीतियों से नाराज सैकड़ों एनआइटी और आइआइटी पास आउट सहायक प्रोफेसरों ने कांग्रेस का दामन पकड़ा

केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों से नाराज आईआईटी और एनआईटी से पासआउट सैकड़ों असिस्टेंट प्रोफेसरों ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के प्रवक्ता प्रणव झा तथा युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्रीनिवास बी वी की उपस्थिति में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में सैकडों सहायक प्रोफेसरों ने कहा कि हम सभी केंद्र की नीतियों से परेशान हैं हमारी नौकरी केंद्र सरकार की नीतियों कारण जा चुकी है सरकार की दमनकारी नीतियों से क्षुब्ध होकर आज हम सभी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने हमें जो सपने दिखाए थे वह सभी खोखले साबित हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ नए रोजगार देंगे नए रोजगार तो दूर हमारे खुद के रोजगार भी चले गए। हम सभी ने अपने परिवार के बुजुर्गों के खिलाफ जाकर पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया था और उन्हें अपना वोट दिया था लेकिन जो काम भारतीय जनता पार्टी ने हम सहायक प्रोफेसरों के साथ किया है यह हमारे लिए एक सबक की तरह है, आज हम सभी अपने उस निर्णय को कोस रहे हैं। परंतु अब हम जाग गए हैं इसी कारण से आज हमने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा कि आज समय देश के संविधान और देश के संस्थानों की रक्षा करने का है जिस तरह से मोदी

सरकार एक-एक कर देश के संविधान और संवैधानिक संस्थानों को खत्म करती जा रही है वह चिंता का विषय है। आज हम जनता से अपील करते हैं कि अब जरूरत देश को बचाने की है, देश को बचाने और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए देश के विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है जिसके लिए आप सभी को कांग्रेस को सशक्त करना होगा। प्रणव झा ने कुछ मीडिया घरानों पर हमला बोलते हुए कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं परंतु आज यह शर्म का विषय है कि मीडिया संस्थान सरकार की नाकामियों को उजागर करने के बजाए उन्हें छिपाने का प्रयास करते हैं और जब विपक्ष इसे उजागर करता है तो मीडिया घराने विपक्ष के काम को जनता के सामने गलत ढंग से पेश करते हैं।

वहीं युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि आज कांग्रेस में आए सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों का हम पार्टी में स्वागत करते हैं, लेकिन जिन हालात में यह प्रोफेसर कांग्रेसमें आए हैं वह दुखद है। जिस तरह से केंद्र की सरकार ने इनके साथ छल किया है वह चिंता का विषय है, परंतु कांग्रेस हमेशा इन सहायक प्रोफेसरों के साथ है उनके दुख सुख में हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने आगे कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम इन सहायक प्रोफेसरों का उनका वाजिब हक देंगे जो भी उनकी मांगे होगी उन्हें पूरा करेंगे। साथ ही साथ हम कांग्रेस शासित और कांग्रेस के गठबंधन वाले राज्य सरकारों से बात करके इन सहायक प्रोफेसरों के विषय में एक पोस्ट कार्ड योजना बनाने के लिए निवेदन करेंगे।

इससे पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कांग्रेस में शामिल हुए सैकड़ों असिस्टेंट प्रोफेसरों का पटका पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।  DDS