भव्य समारोह में कैस्ट्रॉल ने सपुर मैकेनिक कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा की

भव्य समारोह में कैस्ट्रॉल ने सपुर मैकेनिक कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा की

भारत की प्रमुख ऑटोमेटिक और औद्योगिक लुब्रिकेंट निर्माता कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने अपने सुपरमैकेनिक कांटेस्ट के चौथे संस्करण के विजेताओं के नाम की घोषणा की। 

यह प्रतियोगिता मैकेनिकों के कौशल को निखारने के लिए भारत की सबसे बड़ी पहल है जिसका लक्ष्य एक प्रतिस्पर्धी राष्ट्रीय मंच के माध्यम से भारत के मैकेनिक को की अपस्किलींग  करना है।

विजेताओं का सम्मान केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केशकाल इंडिया के प्रबंधक संदीप सांगवान और टीवी नेटवर्क के सीईओ वरुण दास ने दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान किया। कैस्ट्रोल सुपर मैकेनिक कांटेस्ट के चौथे संस्करण का संचालन फिजिकल और डिजिटल दोनों मीडिया के माध्यम से हुआ। ताकि पूरे भारत के मैकेनिक की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसमें प्रतियोगिता के इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस राउंड और एक समर्पित वेबसाइट के माध्यम से 140000 से अधिक मैकेनिकों के रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज हुई।

प्रतियोगिता मे नए डिजिटल टूल्स और पिक्चर्स की एक श्रृंखला थी जैसे एक मोबाइल गेम, ताकि भाग लेने वाले मैकेनिक दिए जाने वाले विभिन्न कामों और चुनौतियों में दक्ष हो सके। हर प्रतियोगी ने अपने कार्य क्षेत्र में निपुणता को परखने के अलावा विभिन्न चरणों में उद्योग की बहुमूल्य और प्रासंगिक जानकारी भी पाई। टॉप 50 प्रतिभागियों एक आन ग्राउंड फिनाले में मुकाबला किया है जो 5 से 7 अप्रैल तक 3 दिन चला।

मैकेनिक समुदाय की स्पेलिंग और उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता का विस्तार करते हुए कैस्ट्रॉल इंडिया ने आटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल के साथ भागीदारी में एक खास तरीके से डिजाइन किया गया पाठ्यक्रम बनाया था। जिसमें नए जमाने के व्हीकल डायग्नोस्टिक, अगली पीढ़ी के वाहनों के लिए डिजीटल टूल्स और BS6 टेक्नोलॉजी आदि शामिल थे मास्टर क्लासेस मे देशभर में 24000 ज्यादा मैकेनिक शामिल हुए।


इस प्रतियोगिता के बारे में कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सांगवान ने कहा कि कैस्ट्रॉल सुपरमैकेनिक कांटेस्ट के दिल में हुआ गर्व गर्व निर्मित करने का हमारा लक्ष्य बसता है जिसके स्वतंत्र मैकेनिक असल में हकदार है। हमने इस प्लेटफार्म का उपयोग मैकेनिकों के ज्ञान व कुशलता को लगातार उद्योग के बदलते मानकों के अनुसार नवीनीकृत करने की उन्हें प्रेरणा देने के लिए किया है। प्रतियोगिता के चौथे संस्करण के समापन के साथ हम इसे उत्साह पूर्वक मिली प्रतिक्रिया के साथ ही रोमांचक प्रोत्साहन देखकर बहुत खुश हैं जो इसने मैकेनिक को दिया। कैस्ट्रॉल इस सीजन के विजेताओं को हार्दिक बधाई देता है और हम मैकेनिक समुदाय का सशक्तिकरण जारी रखेंगे।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैकेनिक समुदाय भारत के आटोमेटिक सेक्टर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, एक व्यक्तित्व और संगठित तरीके से उनकी प्रतिभा को काम में लाना और कौशल को निखारने उनकी आवाज आजीविका के अवसर को बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। ताकि वह बदलते समय के साथ आत्मविश्वास और क्षमता के साथ तालमेल बिठा सकें। कैस्ट्रॉल सुपरमैकेनिक कांटेस्ट.जैसे कार्यक्रम में मैकेनिकों को प्रोत्साहन अपस्किलींग और प्रशिक्षण में लंबे समय तक काम आ सकते हैं जिससे देश मे रोजगार और जनता की संभावना बढ़ेगी।


इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए टीवी9 नेटवर्क के सीईओ वरुण दास ने कहा कि कैस्ट्रॉल इंडिया सुपरमैकेनिक कांटेस्ट एक बेहतरीन पहल है, वैश्विक अग्रणी होने की अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार कैस्ट्राल ने नए मापदंड स्थापित किए हैं। हमें समुदायों को सशक्त करने के इस विचार से जुड़कर गर्व है। हमारे लिए इन 1लाख 40हजार प्रतिभागियों में से प्रत्येक विजेता है। टीवी नेटवर्क  सुपरमैकेनिक कांटेस्ट के इस सीजन के विजेताओं को बधाई देता है।


अपने कौशल ज्ञान और ऑटोमोबाइल्स के लिए लगन के चलते कालिका प्रसाद और किशोर कल्लपा गतादे सुपरमैकेनिक कांटेस्ट 2021-22 की क्रमशः कार और बाइक कैटेगरी में विजेता बनकर उभरे हैं। दोनों विजेताओं को एक एक बाइक 4 सदस्यों के परिवार के लिए  2 साल का बीमा कवर और एक लाख रुपये का चेक गैराज मेकओवर पुरस्कार मिला है। दोनों के कैटेगरी के उपविजेता मारू मयूर भाई और प्रवेश कुमार रावत को एक एक बाइक और 4 सदस्यों वाले परिवार के लिए 1 साल का बीमा कवर मिला। DDS