पूर्व मंत्री-विधायक समेत कई नेता आप में शामिल

पूर्व मंत्री-विधायक समेत कई नेता आप में शामिल

पंजाब चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार विभिन्न दलों के नेताओं का अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल और काम की राजनीति से प्रभावित होकर आप में शामिल होने का सिलसिला जारी है।

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें    पैंथर्स पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक यशपाल कुंडल, पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, विधायक का चुनाव लड़ चुके सुरिंदर सिंह, आठ बीडीसी सदस्य, 10 पार्षद और उनके समर्थक शामिल हैं।

आप नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, दुर्गेश पाठक ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के सरताज जम्मू कश्मीर से आए सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत है। हमारी पार्टी के एक-एक व्यक्ति को जम्मू कश्मीर पर गर्व है। हम सभी भारत माता के इस ताज का मान करते हैं। उन्होंने खुद जम्मू कश्मीर में पत्रकारिता का एक लंबा सफर तय किया है।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनने के पश्चात पूरे देश में एक नई खुशबू फैली है। पार्टी में लगातार नेता शामिल हो रहे हैं। आप में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख लोगों में बलवंत सिंह, गंभीर चरक, इलियाज बेनिहाली, डा. भूपिंदर सिंह, शेख जफरूल्लाह, तरनजीत सिंह टोनी, अश्वनी खजुरिया, फयाज नायक, हानिफ, मनीर भट्ट, प्रीति खजुरिया, विजय सूरी, डॉ. मोहम्मद आयूब, डा. फयाज समेत अन्य है।  TNI