प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहंकारी तानाशाह हैं- अरविंद केजरीवाल

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ महारैली कर आम आदमी पार्टी ने दिखाई ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अहंकारी तानाशाह हैं- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। दिल्ली के रामलीला मैदान मे आम आदमी पार्टी ने आज रविवार को बड़ी रैली बुलाई थी. केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 12 साल पहले हम इसी मैदान पर हम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ इकठ्ठा हुए थे. आज उसी मैदान पर 12 साल बाद एक बार फिर एक अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए हम इकठ्ठा हुए हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा, मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मानता. मैं दिल्ली की जनता के वोट का सम्मान नहीं करता.

आम आदमी पार्टी ने ये रैली केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ बुलाई है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देना चाहती है. रैली में अरविंद केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी शामिल हुए.

केजरीवाल ने रैली में आने के लिए कपिल सिब्बल का भी शुक्रिया किया. कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी वाले मुझे रोज गालियां देते हैं. मेरा अपमान करते हैं लेकिन मुझे अपने अपमान की परवाह नहीं है. मैं दिल्ली के लोगों के लिए लड़ रहा हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन कराकर रहूंगा. उन्होंने कहा, 140 करोड़ लोग इस अध्यादेश का विरोध करेंगे.केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मोदी जी दिल्ली के पीछे क्यों पड़े हैं. 2014 में दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को 7 लोकसभा सीट दे दी. दिल्ली वालों ने कह दिया, मोदी जी दिल्ली संभालो.

दिल्ली वालों ने विधानसभा में बीजेपी को सिर्फ 3 सीट दी. इसका मतलब साफ है, दिल्ली वालों ने कह दिया कि मोदी जी दिल्ली की तरफ मत देखना. केजरीवाल ने आगे कहा कि 2019 में फिर सभी लोकसभा सीटें बीजेपी को दीं, जबकि 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में 62 विधानसभा सीटें आम आदमी पार्टी को दे दी. फिर साफ कर दिया कि दिल्ली की तरफ मत देखना. केजरीवाल ने कहा, अरे मोदी जी आप देश संभालो ना. देश तो आपसे संभल नहीं रहा है.केजरीवाल ने कहा गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को मिलाकर मोदी जी को राज करते 21 साल हो गए हैं और मुझे राज करते 8 साल हो गए हैं. केजरीवाल ने चैलेंज किया कि कोई भी मोदी जी के 21 साल और मेरा 8 साल की तुलना कर ले, देख लें किसने ज्यादा काम किया है.