ला पेतित स्कूल के बच्चों नें लोगों का मन मोह लिया

ला पेतित स्कूल के बच्चों नें लोगों का मन मोह लिया

जी डी गोयनका के ला पेतित मे पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी ने समाजसेवी के जज्बे का किया आह्वान.

एयरफोर्स सभागार मे दिल्ली के जीडी गोयनका ग्रुप के ला पेतित स्कूल के 9वें वार्षिक उत्सव मे प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि.. आज समाजसेवा के जज्बे को देश के हर बच्चे मे भरने की जरूरत है। जिस तरह से जीडी गोयनका संस्थान के सभी स्कूल हर बच्चे मे समाजसेवी का जज्बा और संस्कार पिरो रहे हैं वह उल्लेखनीय है। श्री शंटी ने आगे कहा कि जीडी गोयनका संस्थान का ला पेतित स्कूल आज समाज को नयी दिशा दे रहा है। छोटे छोटे बच्चे जिस तरह से शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण कर रहें हैं वह उनके आने वाले कल या भविष्य के लिए मजबूत स्तंभ बनेगा। इस काम लिए मैं पूरे जीडी गोयनका परिवार सभी निदेशक गण, प्रधानाचार्या, अध्यापिका गण और अन्य सभी कर्मियों को धन्यवाद और साधुवाद देता हूं।

इससे पूर्व ला पेतित स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या दीपिका आर्या ने संस्थान की भावी योजना का खाका पेश करने के साथ ही स्कूल की विकास यात्रा को लोगों से सांझा किया। दीपिका आर्या ने इस अवसर पर सभी आगंतुक अतिथियों, सभी निदेशकों और स्कूल के सभी सहकर्मियों को धन्यवाद दिया।

अंत मे स्कूल के निदेशकों की तरफ से संजय कुमार जैन ने सभी का आभार प्रकट करते हुए स्कूल के समाज मे योगदान पर प्रकाश डाला।