राहुल गांधी से देवेंद्र यादव की मुलाकात के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चाओं ने पकड़ा जोर

राहुल गांधी से देवेंद्र यादव की मुलाकात के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चाओं ने पकड़ा जोर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी पराजय के बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और चुनाव के बाद अब तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का भी चयन नहीं हो सका है.

उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद इन दोनों पदों पर नियुक्ति की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर एक बार पुनः गणेश गोदियाल की नियुक्ति हो सकती है तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य का नाम सामने आ सकता है।

कांग्रेस मुख्यालय पर हो रही चर्चाओं के अनुसार इन दोनों पदों पर नियुक्तियां एक-दो दिनों में हो सकती है, परंतु पार्टी आलाकमान कोई रिश्ता नहीं चाहती इसलिए वह इन नियुक्तियों से पहले फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ही पार्टी का प्रमुख चेहरा थे, अब 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी किसी ऐसे चेहरे पर नाम देना चाहती है जिसकी क्षेत्रीय और जातीय समीकरण पर अच्छी पकड़ हो। अगर पार्टी के सूत्रों की माने हो सकता है इन दोनों पदों पर चौकानेवाले नाम भी आ सकते हैं कुल मिलाकर अभी उत्तराखंड कांग्रेस को दो-तीन दिनों का इंतजार करना होगा।  DDS