भागवताचार्य इंद्रदेवाश्वरानंद को ले‍कर विवाद, पैरों पर स्वास्तिक को लेकर लोगों की कार्रवाई की मांग

भागवताचार्य इंद्रदेवाश्वरानंद को ले‍कर विवाद, पैरों पर स्वास्तिक को लेकर लोगों की कार्रवाई की मांग

भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा माता सीता और द्रौपदी को लेकर की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर वृंदावन के एक और भागवताचार्य इंद्रदेवाश्वरानंद का फोटो वायरल हो गया। फोटो में भागवताचार्य के पैरों में स्वास्तिक चिह्न बना हुआ है। जिसे देखकर लोगों में आक्रोश है। लोग पैरों में स्वास्तिक चिह्न बनाने वाले भागवताचार्य के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

लोगों  का कहना था कि स्वास्तिक चिह्न सदियों से भारतीय संस्कृति और सभ्यता में पूजनीय रहा है। उसका इस तरह किसी एक व्यक्ति के चरणों पर बनाए जाना अशोभनीय है।

वहीं कई लोगों ने कि हर शुभ मांगलिक कार्य के शुभारंभ पर हिंदू संस्कृति में स्वास्तिक चिह्न बनाए जाने की प्राचीन गौरवमयी परंपरा रही है लेकिन भागवताचार्य के चरण पर स्वास्तिक चिह्न बनाना भारतीय संस्कृति और भक्ति परंपरा का अपमान‌ है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

भागवताचार्य ने अपने पैरों में स्वास्तिक चिह्न बना कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, जिसके लिए उन्हें कड़ी से कानूनी रूप से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।  TNI