जी डी गोयनका "ला पतित" ने अपना एनुअल डे 'जाइलोपिया 2033' के रुप मे मनाया

जी डी गोयनका "ला पतित" ने अपना एनुअल डे 'जाइलोपिया 2033'  के रुप मे मनाया

जीडी गोयनका ला पतित प्ले स्कूल पीतमपुरा ने पिछले दिनों अपना एनुअल डे सेलिब्रेशन जाइलोपिया 2023 हर्षोल्लास से मनाया।

यह समस्त कार्यक्रम एक्यम शीर्षक से सुब्रतो पार्क स्थित एयरफोर्स ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के सभी डायरेक्टर्स प्रमोद कुमार मित्तल, कमल कुमार गुप्ता, योगेश कुमार गुप्ता के साथ युवा उद्योगपति जय गोपाल गुप्ता, एसके जैन ने उपस्थित होकर सभी नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

जीडी गोयनका ला पतित स्कूल पीतमपुरा की प्राचार्य दीपिका आर्य ने सभी अतिथियों का अपने संबोधन में स्वागत कर धन्यवाद दिया, स्कूल की सभी टीचर्स की अगुवाई में पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

स्कूल के बच्चों द्वारा जय हनुमान, जय जवान जय किसान, अंतरिक्ष विज्ञान एवं भारत के विभिन्न लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई।

स्कूल की टीचर्स ने अपनी शानदार प्रस्तुति एक नृत्य के रूप में प्रस्तुत की, स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मंच पर आकर सैकड़ो अभिभावकों के समक्ष अपनी शानदार प्रस्तुति देखकर उनका दिल जीत लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों को सभी अतिथियों करने पारितोषिक देखकर पुरस्कृत किया।