अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय विकलांग सेना ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय विकलांग सेना ने किया प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर राष्ट्रीय दिव्यांग सेना की तरफ से राजनीती पार्टी मे सामिल होने के खातिर अपने कारकर्ता को सम्बोधित करते नज़र आये  राष्ट्रीय महासचिव नन्हे लाल शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष हाकिम सिंह पटेल बैठे नजर आए ।

राष्ट्रीय दिव्यांग सेना समय-समय पर दिव्यांगजन  की समस्या को उठाते रहती ही है इस दौरान  नन्हे लाल शर्मा ने बताया कि पूरे देश में  दिव्यांगों को समस्याएं उत्पन्न होती रहती है जिसमे न सरकार उनके साथ देती है और ना ही प्रशासन रोजगार के नाम पर दिव्यांग जन पीछे रह जाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारा नाम तो बदल दिया है बिकलांग की जगह दिव्यांग रखा  है । लेकिन रोजगार नहीं मिलने के कारण आज भी विकलांग भाई बहन रोड पर भीख मांग की नजर आते है आज हम सरकार के सामने कुछ कहने के लिए नहीं बताने के लिए आये है की इस बार के चुनाव मे अब हमारी पार्टी के लोग भी चुनाव लड़ेंगे हमारी सरकार से मांग है ।

देश के पुरे दिव्यांग भाई को  5 परसेंट का आरक्षण मिलना चाहिए.सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दिव्यांग जनों की फ्री मे इलाज होना चाहिए और  बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला केंटीन दिव्यांग जनों को मिलना चाहिए पुरे देश मे दिव्यांगजन  भाई के लिए टोल टैक्स फ्री होना चाहिए दिव्यांगजन की बेटियों की शादी में सरकार की तरफ से एक लाख की आर्थिक सहायता मिली चाहिए एमसिडी व एनडीएमसी की दुकाने दिव्यांगजनों को मिलना चाहिए । आवासहीन दिव्यांगजनों को आवास मिलनी चाहिए इस माँग को लेकर आज हम सभी भूख हड़ताल पर बैठे है.

इस मौके पर युबा मोर्चा अध्यक्षअमित कुमार राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी देवी राष्ट्रीय महासचिव अहसान अहमद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दिल्ली प्रदेश महासचिव श्रीमती अफसाना प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री प्रकाश तवर महासचिव लक्ष्मीकांत कोदार राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अलीम मीडिया प्रभारी राज कुंद्रा राष्ट्रीय महिला मोर्चा सचिव श्रीमती भारती देवी दिलीप प्रदेश सचिव श्री फिरोज खान दिल्ली प्रदेश सहसचिव श्री दीपक कुमार मौजूद रहे ।